IQOO Z9 Price जानिए इसके कीमत इसके बेहतरीन फीचर्स के साथ

nititalk.com
4 Min Read

IQOO Z9 जिसमें बहुत ही शानदार फीचर्स है. जो 8GB RAM + 128GB Internal memory के साथ आया है. इसमें dual कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50MP + 2MP है. जिसके साथ 6.67 inches (16.94 cm); AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

IQOO Z9 Specification

स्पेसिफिकेशन के मामले में IQOO Z9 फोन बहुत ही जबरदस्त है. जिसमें 8GB RAM + 128GB तक की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है. जिसके साथ आपको AMOLED डिस्प्ले मिलती है और साथ ही इसके 5000 mAh तक की आपको बैटरी मिलती है.

IQOO Z9 5G
Model Name IQOO Z9 5G
Operating SystemAndroid v14
ProcessorMedia Tek Dimensity 7200
Rear Camera50MP Wide Angel Primary Camera + 2MP Depth Camera
Front Camera16MP wide angel lens camera
Resolution1080*2400 px ( full hd +)
Battery 5000mAH + 44w flash charging USB type c port
Video Recording4k 30fps
Ram 8GB RAM
Internal Memory128GB
PriceRs. 19,999 /-
IQOO Z9 5G

परफॉर्मेंस – अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ आता है. जिसमें चीपेस्ट MediaTek Dimensity 7200 है और साथ ही इसमें CPU Octa core (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) है.

डिस्प्ले – अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें डिस्प्ले की स्क्रीन साइज 6.67 inches (16.94 cm) है. जिसके साथ Amoled डिस्प्ले मिलती है. इसके Resolution की बात करें तो 1080×2400 px (FHD+) में मिलती है. साथ ही इसके Bezel-less with punch-hole display दी गई है.

Read this also – Motorola Edge 50 Pro 5G Price आ रहा है भारत में AI फीचर्स के साथ जानिए कब होगा लॉन्च

कैमरा फीचर्स – अगर कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है और 2 मेगापिक्सल का Depth Camera मिलता है. इसके साथ आपको एक एलइडी फ्लैश भी मिलती है. अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें 4K 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फ्रंट कैमरे में आपको 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा मिलता है और साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो फुल एचडी 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

बैटरी – अगर इसमें बैटरी की बात की जाए 5000 mAh तक की आपको बैटरी मिलती है. जिसके साथ 44W Flash Charging मिलता है USB Type-C port के साथ.

रैम और स्टोरेज – अगर इसमें रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो 8GB तक की रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

Read this also – Xiaomi 14 Ultra शाओमी का एक होर नया मॉडल जानिए कब हो रहा है लॉन्च

IQOO Z9 Price

इसके अंदर ढेर सारे स्पेसिफिकेशन को जानने के बाद ग्राहकों के मन में इसके कीमत को जानने की आवश्यकता बढ़ जाती है. वह उसे लेने के लिए बहुत ही बेकरार होते हैं. तो हम आपको बता दें कि इस फोन का कीमत 19,999 रुपए है जो कि आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल सकता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *