OPPO F25 Pro 5G Price जानिए क्या है इसकी कीमत इसके बेहतरीन फीचर्स के साथ

nititalk.com
5 Min Read

OPPO F25 Pro 5g Price – आज हम बात करने वाले इस मोबाइल के कीमत के बारे में इसके शानदार फीचर्स के साथ जो की प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050 के साथ लांच हुआ था. साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल मेमोरी भी साथ में मिलती है. जिसके अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

OPPO F25 Pro 5g Specification

परफॉर्मेंस – OPPO F25 Pro 5G अगर इस मोबाइल में परफॉर्मेंस की बात करें तो बहुत ही बढ़िया है. सीपीयू के मामले में इसमें CPU Octa core (2.6 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) दिया गया है. जिसके साथ आपको MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर मिलता है. साथ ही अगर इसमें हम ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android v14 दिया गया है.

Model Name OPPO F25 Pro 5G
ProcessorMedia Tek Dimensity 7050
Display Size6.7 inches ( 17.02 cm ) Amoled
Resolution1080×2412 px ( Full HD )
Rear CameraTriple Camera Setup
64MP (upto 10x Digital Zoom ) Wide Angel Primary Camera
8MP Ultra Wide Angel Camera
2MP Macro Camera
Flash LED
Video Recording4K 30fps
Front Camera32MP Wide Angel Lens Camera
4K 30fps Video Recording
Battery5000mAH with 67W Super VOOC Charging
USB Type C port
Ram And Storage8GB + 128GB
OPPO F25 Pro 5G

इस मोबाइल की कीमत के बारे में जानने से पहले आप इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान ले. स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह मोबाइल बहुत ही बढ़िया है. अगर इसमें प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया गया है. जिसके साथ आपको 5000 mAh तक की बैट्री कैपेसिटी मिलती है. साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है.

OPPO F25 Pro 5g Price

डिस्प्ले – अगर OPPO F25 Pro 5g 5G में डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें स्क्रीन साइज 6.7 inches (17.02 cm) के साथ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसमें 1080×2412 px (FHD+) तक का Resolution मिलता है. साथ ही इसमें 120 Hz Refresh Rate के साथ Bezel-less with punch-hole display मिलती है.

कैमरा फीचर्स – अगर इसमें कैमरे के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें रियर कैमरे में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64 मेगापिक्सल का upto 10x Digital Zoom के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिलता है. जिसके साथ आपको एलईडी फ्लैश में मिलती है. अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें आप 4K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अब हम फ्रंट कैमरे की बात करते हैं. फ्रंट कैमरे में आपको 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा मिलता है. जिसके साथ ही आपको इसमें 4K 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स मिलता है.

बैटरी – अगर हम इसमें बैटरी की बात करें तो बैटरी में आपको 5000 mAh तक की बैटरी आपको मिलती है. जिसके साथ 67W Super VOOC Charging मिलता है USB Type-C port के साथ.

रैम और स्टोरेज – इसमें आपको 8GB तक की रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल मेमोरी भी मिलती है. साथ ही इसमें आपको 2GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी भी मिलती है. स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 3.1 है.

Read This also – OnePlus Nord CE 4 5G जानें कब लॉन्च हो रहा है शानदार फीचर्स के साथ

Read this also – Samsung M55 5g Launch Date जानिए कब हो रहा है लॉन्च इसके शानदार फीचरों के साथ

OPPO F25 Pro 5g Price

फोन के स्पेसिफिकेशन को जानने के बाद ग्राहकों के मन में इसे लेने का विचार आता है. बाकी हम बात करें तो हम इस पोस्ट के जरिए आपको फोन का प्राइस बताना चाहते थे. इतने सारे फीचर्स को बताने के बाद हम आपको बता दे कि इस फोन की कीमत मात्र 22,999 रुपए है जो कि आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर मिल सकता है.

Read this also – IQOO Z9 Price जानिए इसके कीमत इसके बेहतरीन फीचर्स के साथ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *