Motorola Edge 50 Pro 5G Price आ रहा है भारत में AI फीचर्स के साथ जानिए कब होगा लॉन्च

nititalk.com
5 Min Read

Motorola Edge 50 Pro 5G – मोटरोला कंपनी ने अपना एक और मॉडल लांच कर दिया है जो कि AI फीचर्स के साथ आया है. यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है जो दिखने में बहुत ही बेहतरीन लुक में नजर आता है और बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन का प्राइस जानने के लिए हमारे साथ इस पोस्ट के एंड तक बन रहे.

Motorola Edge 50 Pro 5G Specification

Motorola Edge 50 Pro 5G – फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है. साथ इसमें 8GB RAM + 256GB तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. साथ इसमें बैटरी की बात कर तो 4500mAH की बैटरी दी गई है.

Motorola Edge 50 Pro 5G Image
Model NameMotorola Edge 50 Pro 5G
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3 Mobile Platform Processor
Ram And Storage8GB RAM + 256GB Storage , 12GB RAM + 256GB Storage
Rear Camera50MP Wide Angel Primary Camera + 50MP Ultra Wide Angel Primary camera + 10MP Telephoto upto 3x Optical Zooming Camera
Front Camera 50MP
Battery4500mAH
Display6.7 inches (17.02 cm)
Operating SystemAndroid v14
Resolution1220×2712 px (FHD+)
GraphicsAdreno 720
Motorola Edge 50 Pro 5G

डिस्प्ले – डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.7 inches (17.02 cm); P-OLED डिस्प्ले दी गई है जो की बहुत ही स्मूथ चलती है. साथ ही इसमें 1220×2712 px (FHD+) तक का एचडी सपोर्ट दिया गया है और साथ ही144 Hz Refresh Rate के साथ Bezel-less with punch-hole display दी गई है.

Read This also – OnePlus Nord CE 4 5G जानें कब लॉन्च हो रहा है शानदार फीचर्स के साथ

कैमरा फीचर्स – अगर कैमरे की बात की जाए तो उसमें ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है. जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है,50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल माइक्रो कैमरा मिलता है और 10 मेगापिक्सल का Telephoto upto 3x Optical  जूमिंग कैमरा दिया गया है. जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मिलती है. अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो इसमें 4K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फ्रंट कैमरे में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है.

बैटरी – अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 4500 mAH तक की बैटरी दी जाती है. जिसके साथ आपको 125w का Turbo Power Charging USB टाइप सी पोर्ट के साथ मिलता है. साथ ही 50w turbo power वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.

रैम और स्टोरेज – इस फोन में रैम की बात की जाए तो 8GB तक की रैम और 256 GB तक का इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिलता है जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है. दूसरी तरफ आपको 12GB तक की रैम में 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है इसके दो रैम में मॉडल मिल जाएंगे आपको.

Read this also – Xiaomi 14 Ultra शाओमी का एक होर नया मॉडल जानिए कब हो रहा है लॉन्च

Motorola Edge 50 Pro 5G Price

फोन के ढेर सारे स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद लोगों के मन में इस फोन को लेने का उत्साह और भी बढ़ता है और उसे इसकी कीमत के बारे में जानने के लिए इच्छुक होता है तो हम बता दे कि इस फोन में 8GB + 256GB वाले RAM के फोन की कीमत 29,999 रुपए तक होगी. और वहीं दूसरी तरफ 12gb + 256GB वाले RAM के फोन की कीमत 35,999 रुपए तक होगी.

Motorola Edge 50 Pro 5G Launch Date

फोन के प्राइस को जानने के बाद लोगों के मन में इसे लेने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है हालांकि यह अभी इंडिया में नहीं आया. तो हम लोगों को बता दे की इंडिया में यह कब लॉन्च होगा. हम लोगों को बता दे कि यह इंडिया में 9 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा इस दिन से यह फोन अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिलना शुरू हो जाएगा.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *