Samsung Galaxy S24 Ultra कई स्पेसिफिकेशन के साथ और जानिये क्या होगी कीमत ?

nititalk.com
6 Min Read

हम जानने वाले हैं दोस्तों Samsung galaxy s24 ultra लांच होने वाला है। हर साल यह February महीने में लांच होता था लेकिन यह January महीने में लांच होने वाला है। यह दुनिया का पहला AI फ़ोन होने वाला है Samsung इसको एही बोलके मार्किट करने वाला है। तो आइए जानते है इस फ़ोन के कई सारे features और साथ ही इसके क्या फायदे हैं। इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Samsung Galaxy S24 Ultra  Specifications

  1. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  2. लीक के अनुसार फ्रंट लेंस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फिल्टर्स और एआर स्टीकर्स सहित लो लाईट फोटोग्राफी जैसे विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं।
  3. सैमसंग अपने नए मोबाइल को क्वॉलकॉम के सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर लॉन्च कर सकती है।
  4. यह 64 बिट आर्किटेक्चर तथा 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स एक्स4 सिंगल-कोर, 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए720 पेंटा-कोर तथा 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए520 डुअल-कोर प्रोसेसर से मिलकर बना है।
  5. सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 1440 x 3200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
  6. यह पंच-होल स्टाईल वाली कर्व्ड स्क्रीन होगी जो डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी होगी।
  7. इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, हाई टच सेंपलिंग रेट, डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
  8. इनके अलावा गैलेक्सी ए24 अल्ट्रा में 516पीपीआई और 16 मिलियन कलर सपोर्ट भी दिए जाने की बात लीक में सामने आ चुकी है।
Samsung Galaxy S24 Ultra

Model NameSamsung Galaxy S24 Ultra
SYM TypeDual Sim
Display Size
17.27 cm (6.8 inch)
Resolution1440 x 3088 pixels
Os & Processor FeaturesQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Memory & Storage FeaturesRAM 12 GB , Internal Storage 256 GB
Camera Features
200 MP + 12 MP + 10 MP + 50 MP Rear Camera , 12MP Front Camera , Dual Camera Lens
Secondary Camera
Connectivity FeaturesNetwork Type 5G , Supported Networks GSM, CDMA, 4G LTE, 5G
Battery Capacity5000mAH
Warranty1 Year

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में ताकतवर बैटरी भी दी जाएगी। लीक्स की मानें तो यह मोबाइल फोन 5,000 mAH बैटरी के पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को फुल चार्ज होने में ज्यादा वक्त ना लगे, इसके लिए फोन में 45 vote फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन सैमसंग की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 MP का Front कैमरा और 108 MP Rear Camera दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फ्रंट लेंस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फिल्टर्स और एआर स्टीकर्स सहित लो लाईट फोटोग्राफी जैसे विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India

फ़ोन जल्दी ही लांच होने वाला है, ऐसे में एक सवाल है. जिसके बारे में कस्टमर सबसे ज्यादा सर्च करते है Samsung galaxy s24 ultra . ऐसे में Specifications के बाद दूसरा बड़ा सवाल होता है की फ़ोन का प्राइस कितना होगा? ऐसे में Samsung galaxy s24 ultra Price तभी मिल पायेगा, लेकिन एक्सपर्ट स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से जो प्राइस तय किया है. उसके हिसाब से ₹133,690 रूपए है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date

Samsung galaxy s24 ultra के स्पेसिफिकेशन के बाद ग्राहकों के मन में यह सवाल होगा की यह फ़ोन आखिर कब लांच होने वाले है। फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दोनों ही एकदम बेहतर हैं। इसमें AI के फीचर्स भी मिलेंगे। हम ग्राहकों को बता दें की यह फ़ोन 17 जनवरी , 2024 को सैमसंग द्वारा मार्किट में उतारा जाएगा। हालांकि, लीक में कोरियन स्टैंडर्ड टाइम दिया गया है, जिसके मुताबिक ये इवेंट 18 जनवरी को होगा. इवेंट San Jose, कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगा।

FAQ’S


सैमसंग अल्ट्रा कितने का है?

Samsung galaxy s24 ultra Price एक्सपर्ट स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से जो प्राइस तय किया है. उसके हिसाब से ₹133,690 रूपए है।


सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

अगर आप सैमसंग का सस्ता 5G फ़ोन लेना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy F14 5g ले सकते हैं जो की आपको 10 से 11 हजार के बीच में मिल सकता है।

Share This Article
3 Comments