Vivo Y200i 5G होने जा रहा है लॉन्च जानिए क्या है इसके फीचर्स

nititalk.com
4 Min Read

वीवो कंपनी में अपना न्यू मॉडल Vivo Y200i 5G लॉन्च कर दिया है. सबसे पहले बता दे कि यह चीन में 20 अप्रैल 2024 को लांच किया जाएगा. इसमें 6.72 inch IPS LCD डिस्प्ले मिलती है.

Vivo Y200i 5G specification

Vivo Y200i 5G इसमें अगर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो डिस्प्ले के मामले में 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलती है. जो की बहुत ही स्मूथ चलती है. जो की प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ चीन में आया है.

Model NameVivo Y200i 5G
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 GEN 2
Rear Camera50MP+2MP
Front Camera8MP
Display6.72inch IPS LCD
Ram And Storage8GB+256GB, 12GB+256GB , 12GB+512GB
Battery6000mAH
ChargingFast Charging
Price8GB+256GB 21,200RS. , 12GB+256GB 22,300RS. , 12GB+512GB 23,500RS.
Launch Date20 April 2024
-Vivo Y200i 5G-
  • बैटरी – बैटरी की बात की जाए तो बैटरी के मामले में इसमें 6,000mAh तक की आपको बैटरी मिलती है. जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
  • प्रोसेसर – इसमें अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 4 GEN 2 का प्रोसेसर आपको मिलता है
  • कैमरा कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर कैमरे में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है और साथ ही 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
  • डिस्प्ले – डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की IPS LCD देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ेंPoco X6 Neo 5g Price जानिए इसकी कीमत इसके शानदार फीचर्स के साथ

Vivo Y200i 5G Price

अगर बात करें तो चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार इस फोन को तीन डिवाइस स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें आपको 8GB + 256 GB , 12GB+256GB , 12GB + 512GB तक की रैम और स्टोरेज में लॉन्च किए जाएंगे. बता दे की 8GB + 256GB की कीमत इंडियन रुपीस में 21,200 रुपए के करीब हो सकती है. वही 12GB + 256 RAM के फोन की कीमत इंडिया में ₹22,300 तक की हो सकती है और 12GB + 512GB RAM के फोन की कीमत 23,500 रुपए तक के होने की उम्मीद है.

Vivo Y200i 5G Image

Vivo Y200i 5G Launch Date

आप इस फोन को देख सकते हैं कि कंपनी इस फोन को 20 अप्रैल यानी कि आज लॉन्च करने वाली है. Vivo Y200i 5G  आपको इस फोन में तीन कलर ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर देखने को मिल जाएंगे. साथ ही बता दे कि इसके teasor में फोन के बैक पैनल में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है. बता दे कि फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार यह मोबाइल चीन में 27 अप्रैल को मार्केट में बिकना शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें OPPO F25 Pro 5G Price जानिए क्या है इसकी कीमत इसके बेहतरीन फीचर्स के साथ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *