Xiaomi 14 Ultra शाओमी का एक होर नया मॉडल जानिए कब हो रहा है लॉन्च

nititalk.com
5 Min Read

Xiaomi 14 Ultra शाओमी ने अपना नया मॉडल लांच कर दिया है. इस फोन के लॉन्च होते ही श्यओमी के यूजर को तगड़ा सरप्राइज मिला है . लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था कि यह फोन इंडिया में कब लॉन्च होगा. Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)16 GB RAM वाला प्रोसेसर के साथ आया है और साथ ही इसमें आपको दो कलर मिलेंगे.

XIAOMI 14 ULTRA Specification

XIAOMI 14 ULTRA मैं अगर स्पेसिफिकेशन की बात आए तो 6.73 inches (17.09 cm); AMOLED डिस्प्ले मिलती है. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है . जिसके साथ एलइडी लाइट भी उपस्थित है . फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ स्क्रीन फ्लैश और 4K 30 Fps तक की एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स दिया गया है.

Model Name XIAOMI 14 ULTRA
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Battery5300mAH
Display6.73 inches (17.09 cm)
Rear Camera50MP Wide Angel Primary Camera
50MP Ultra wide angel primary camera
50MP optical zoom Camera
50MP Telephoto camera
Front Camera32mp wide angel lens camera + screen flash
RAM16GB
Display TypeAMOLED
Screen Size6.73 inches (17.09 cm)
Resolution1440×3200 px (QHD+)
SensorLYT 900, CMOS image sensor
Internal Memory512GB

डिस्प्ले – डिस्प्ले की बात कर तो 6.73 inches (17.09 cm); AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो की बहुत smooth चलती है. इसमें1440×3200 px (QHD+) तक डिस्प्ले है साथ ही इसके 120 Hz Refresh Rate के साथ Bezel-less with punch-hole display का आनंद मिलता है.

राम और स्टोरेज – अगर स्टोरेज की बात की जाए तो 16GB तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है. जिसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 है
साथ इसमें USB OTG का सपोर्ट दिया गया है.

कैमरा फीचर्स – अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा में Quad Camera Setup दिया गया है. इसके रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 50 मेगापिक्सल Telephoto (upto 3.2x Optical Zoom) Camera दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम कैमरा दिया गया है. जिसके साथ आपको डबल एलईडी फ्लैश भी मिलती है और साथ ही इसमें अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसमें 8k 24fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

फ्रंट कैमरा – फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा मिलता है. जिसके साथ स्क्रीन फ्लैश भी मिलती है. वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 4K 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

बैटरी – अगर इसमें बैटरी की बात की जाए तो बैटरी की कैपेसिटी 5300mAH की बैटरी दी गई है. साथ इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Read This Also – Samsung Galaxy S24 Ultra कई स्पेसिफिकेशन के साथ और जानिये क्या होगी कीमत ?

Xiaomi 14 Ultra Price

xiaomi 14 ultra

Xiaomi 14 Ultra – फोन के सारे फीचर्स को जानने के बाद ग्राहकों के मन में अक्सर यही सवाल उठता है कि इतने सारे बढ़िया फीचर्स के बाद यह फोन आखिर कितने का होगा इंडियन मार्केट में इसके कितनी कीमत होगी तो हम अपने ग्राहकों को बता दे कि इस फोन की कीमत 99,999 रुपए है .

Xiaomi 14 Ultra Launch Date

फोन के प्राइस को जानने के बाद ग्राहकों के मन में दूसरा सवाल अक्सर यही आता है कि यह फोन आखिर इंडिया में कब लांच होने वाला है तो हम आपको बता दे कि यह फोन 12 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा.

Share This Article
3 Comments